Asur season 2: कली हुआ और भी खतरनाक, सस्पेंश और मिस्ट्री से भरपूर है कहानी

Asur Season 2

Asur season 2: अरशद वारसी, बरुण सोबती, प्रिया गोयनका और रिधि डोगरा अभिनीत Asur Season 2 की कहानी वहीं से शुरु होती है, जहां पर पहला सीजन खत्म हुआ था। आखिरी में सीरियल किलर यानी शुभ जोशी को सजा मिल जाती है, और वह जेल चला जाता है। लेकिन जब वह एक बच्चा था। लेकिन अब बड़ा हो चुका है और बदला लेने के लिए वापस लौट आया है। इस बार उसकी बदले की आग और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। सीरियल किलर शुभ जोशी खुद को कली मानता है। बचपन में ही जेल जाते समय उसने अपने मन ही मन फैसला कर लिया था कि बड़ा होने पर मैं दैत्य, राक्षस असुर और दानव बनेगा। अब काली का मकसद है कलयुग को और फैलाना। यह थी असुर की पहले सीजन की कहानी।

Asur Season 2

“असुर” यानी पहले सीजन जो अच्छाई और बुराई के बीच जो युद्ध छिड़ा हुआ था, वे अब दूसरे सीजन “Asur season 2” में अपनी सीमा पर है। शुभ जोशी एक सीरियल किलर है।लेकिन वह किसी भी हत्या को इस तरह से अंजाम देता है कि कोई भी सुराग ना छूटे। वह कहता है कि महायुद्ध पास आ रहा है। कलयुग को उसकी सीमा तक पहुंचाने का समय पास आ गया है। असुर अब फैसला कर लेता है कि वह अब पूरी दुनिया पर अपना राज करेगा और पूरी दुनिया पर राज करेगा और पूरी दुनिया में कलयुग को फैलाएगा। लेकिन क्या फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और सीबीआई यानि निखिल नायर और धनंजय कपूर इस असुर को पकड़ने मैं सफल हो पाएंगे |

पहला सीजन जब ख़तम हुआ तो लोगो के मन मैं ये जानने की उत्सुकता बाद गयी थी की आखिर असुर यानि सीरियल किलर कौन है ? उसका क्या होगा ? लेकिन इन सवालो के जवाब Asur Season 2 मैं मिल जाते हैं | इस केस मैं करते धनंजय राजपूत और निखिल नायर काफी कुछ सहान करते हैं | आखिर असली सीरियल किलर कौन हैं ? शुभ जोशी या केसर भरद्वाज ? या कोई और ? काम करते हुए जहा धनंजय राजपूत यानि डीजे फस जाते हैं और अपनी नौकरी खो बैठते हैं | और दूसरी तरफ निखिल राइ के बेटी ख़तम हो जाती हैं | मौत के बाद पत्नी नैना निखिल को तलाक दे देती हैं | निखिल बुरी तरह से बिखर जाता है, और किसी से बात भीं नहीं करता हैं | दरअसल निखिल की बेटी का मदर हो जाता है | माँ नैना बेटी के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए नैना धनंजय के पास जाती हैं | धनंजय ससपेंड होने के बावजूद भी आश्रम मैं चला जाता हैं | लेकिन इस केस मैं निखिल और धनंजय को एक साथ होना ही पड़ता हैं | दूसरी तरफ कोर्ट को केसर भरद्वाज के खिलाफ “असुर” होने का कोई ठोस साबुत न मिलने पर उसे जमानत देदी जाती हैं |

1 thought on “Asur season 2: कली हुआ और भी खतरनाक, सस्पेंश और मिस्ट्री से भरपूर है कहानी”

Leave a Comment